Text translation
Hindi – Detected
English
Source text
अपेक्स बैंक की 24 वी वार्षिक आमसभा आयोजित रायपुर, 29 सितम्बर 2023 अपेक्स बैंक ने इस वर्ष 34.42 करोड़ रूपए लाभ कमाया है। नवा रायपुर स्थिति छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में आज आयोजित 24 वी वार्षिक आमसभा में यह जानकारी अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा दी गई। उन्होंने वार्षिक आमसभा में वित्तीय पत्रक तथा आय-व्यय प्रस्तुत करते हुए बताया कि अपेक्स बैंक की अंशपूजी 186 करोड़ रूपए, निधियाँ (रिजर्व) 599 करोड़ रूपए, ऋण एवं अग्रिम 3757 करोड़ रूपए, स्वयं की निधियाँ 379 करोड़ रूपए है। आमसभा में छत्तीसगढ़ आवास संघ से प्रतिनिधि एवं विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, अपेक्स बैंक संचालक श्री द्वारिका साहू, अपेक्स बैंक संचालक श्री राकेश सिंह ठाकुर, जिला सहकारी केन्दीय बैंक रायपुर अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, सचिव सहकारिता छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिनिधि उपसचिव श्री पी एस सर्पराज, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, पंजीयक सहकारी छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि श्री उमेश तिवारी, सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग श्रीमती अपेक्षा व्यास और अम्बिकापुर श्री एस के वर्मा, अपेक्स बैंक कर्मचारी सहकारी साख समिति रायपुर के प्रतिनिधि श्री अजय भगत, भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी साख समिति रायपुर के प्रतिनिधि, नागरिक सहकारी बैंक रायपुर श्री आर के ठाकुर , महिला नागरिक सहकारी बैंक महासमुंद श्रीमती अनिता रावटे, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक प्रतिनिधि, नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग प्रतिनिधि श्री रूंगटा जी, लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक श्री मंजीत सिंह हुरा एवं आमसभा के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
1,378 / 5,000
Translation results
Translation result
24th Annual General Meeting of Apex Bank held Raipur, 29 September 2023 Apex Bank has earned a profit of Rs 34.42 crore this year. This information was given by Shri Baijnath Chandrakar, Chairman of Apex Bank in the 24th Annual General Meeting held today at Chhattisgarh State Cooperative Bank (Apex Bank), Nava Raipur. While presenting the financial statement and income-expenditure in the annual general meeting, he said that the share capital of Apex Bank is Rs 186 crore, funds (reserves) are Rs 599 crore, loans and advances are Rs 3757 crore, own funds are Rs 379 crore. In the general meeting, representative and MLA from Chhattisgarh Housing Association Mr. Satyanarayan Sharma, Apex Bank Director Mr. Dwarika Sahu, Apex Bank Director Mr. Rakesh Singh Thakur, District Cooperative Central Bank Raipur President Mr. Pankaj Sharma, Secretary Cooperative Chhattisgarh Government representative Deputy Secretary Mr. P.S. Sarpraj, Apex Bank Managing Director Mr. KN Kande, Registrar Cooperative Chhattisgarh representative Mr. Umesh Tiwari, CEO District Cooperative Central Bank Durg Mrs. Apeksha Vyas and Ambikapur Mr. SK Verma, representative of Apex Bank Employees Cooperative Credit Society Raipur Mr. Ajay Bhagat, Food Corporation of India employee Representatives of Credit Committee Raipur, Citizens Cooperative Bank Raipur Mr. RK Thakur, Mahila Citizens Cooperative Bank Mahasamund Mrs. Anita Raote, Bhilai Citizens Cooperative Bank representative, Citizens Cooperative Bank Durg representative Mr. Rungta ji, Lakshmi Mahila Citizens Cooperative Bank Mr. Manjeet Singh Hura and general assembly. Representatives of were present.